पीलीभीत,आस्ट्रेलिया में नौकरी कर रहे भारतीय से 2.45 करोड़ ठगे..जानिए क्या है पूरा मामला

चौदह साल से आस्ट्रेलिया में रहकर नौकरी करने वाले भारतीय युवक से उसके सगे भाई और भाभी ने 2. 45 करोड़ रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए। जमीन खरीदकर स्कूल बनवाने के नाम पर छह साल तक उससे रुपये मंगवाए जाते रहे।

जब घर आकर पीड़ित ने इसके बारे में जानकारी की तो अपनों की जालसाजी का पता चला। आरोपियों ने उसे मारने की धमकी तक दे डाली। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले में भाई-भाभी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह 2009 से आस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। विदेश में रहकर काम करते हैं। उनका भाई और भाभी ने बताया कि पीलीभीत में एक स्कूल बनवाएंगे। इसके लिए प्लाट खरीदकर निर्माण कराएंगे। जिसके लिए रुपये भेजते रहना। यह स्कूल तुम्हारा ही होगा। बातों में आकर पीड़ित ने हामी भर दी।

जिसके बाद 2016 से लेकर 2022 तक कई बार में अपनी जमा पूंजी की रकम उन्हें भेजता रहा। कई बार बात हुई तो भाई-भाभी कहते थे कि जमीन की तलाश कर रहे है। अभी रुपये भेजते रहो, जब पर्याप्त धनराशि हो जाएगी तभी जमीन खरीदने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

भाई-भाभी के खाते में करीब दो करोड़ पैंतालीस लाख रुपये भेज दिए। 15 जुलाई 2023 को वह भारत आए थे।यहां अपने घर गए। जब भाई-भाभी से कहा कि चलो स्कूल या फिर जो प्लाट खरीदा गया है, उसे देखने चलते हैं। इस पर दोनों टालमटोल करने लगे। कई बार कहने के बाद भी जब टालमटोल की जाती रही तो ठगी का एहसास होने लगा।

इसे लेकर दबाव बनाया। इस पर भाई- भाभी गुस्सा गए और गाली गलौज करने लगे। कहा कि उक्त रुपये तो उन्होंने अपने लिए मंगवाए थे। अगर झूठ नहीं बोलते तो तुम रुपये नहीं भेजते।इसलिए अब ज्यादा तगादा मत करना। आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए पीड़ित ने तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।