पीलीभीत: प्रधानमंत्री जी के द्वारा तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह कार्यक्रम आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद में गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 विधायक बरखेडा श्री प्रवक्तानन्द जी, जिलाधिकारी पुलकित खरे की उपस्थिति में उद्यमियों के साथ देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर मा0 विधायक जी ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में औद्योगिक विकास हेतु संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया है। जनपद के सभी उद्यमी अधिक से अधिक नई इकाईयों को स्थापित करते हुये पीलीभीत को विकास की ऊॅचाई तक ले जाने का कार्य करें और सरकार एवं प्रशासन उसमें पूर्ण सहयोग करेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भी उद्यमियों से बातचीत करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो प्रशासन तत्काल निस्तारण करायेगा और उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 09 उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 03 करोड़ से अधिक 06 निवेशक उद्यामियों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इन 06 उद्यामियों द्वारा जनपद में कुल 1171.52 करोड़ इकाई का निवेश जनपद में किया जा रहा है। जिसमें मै0 ऐ0बी0मोरी भरा पचपेडा अमरिया द्वारा यीस्ट उत्पाद हेतु रू0 1100.00 करोड़, मै0 ऐथनिक फूड मैनूफेक्चरिंग प्रा0 लि0 बीसलसपुर द्वारा सोलर प्लांट हेतु रू0 55 करोड़, मै0 एस0आर0ऐग्री फूड्स कलीनगर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 3.31 करोड़, मै0 गोल्डन फर्म फूड्स पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 4.5 करोड़, मै0 ओलख राइस इण्ड0 पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु 4.0 करोड़ एवं मै0 गुरू नानक इण्ड0 पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 4.71 करोड़ का इकाईयां शामिल है।
जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांधी सभागार में मा0 विधायक बरखेडा एवं जिलाधिकारी द्वारा 03 करोड़ से कम 09 परियोजनाओं को जनपद स्तर पर आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 निवेशकों को ओ0डी0ओ0पी0 उपहार से सम्मानित किया गया। जिसमें मै0 गर्ग फूड सप्लीमेन्टस पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 2.20 करोड़, मै0 शिवा ऐग्री फूड्स पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 2.5 करोड़, मै0 अग्रवाल एग्रो फूड्स पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 0.75 करोड, मै0 बी0एस0एग्रो फूड्स पूरनपुर द्वारा रस्क एवं पास्ता उत्पाद हेतु रू0 1.5 करोड़, मै0 गर्ग रोलर फ्लोर मिल बण्डा रोड़ पीलीभीत द्वारा आटा, सूजी, मैदा उत्पाद हेतु रू0 1.10 करोड़, मै0 गर्ग राइस मिल बण्डा रोड़ द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 1.5 करोड़, मै0 पड्डा राइस मिल ग्राम औरगांबाद पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 4.5 करोड़, मै0 कुमार राइस इण्ड0 पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 2.0 करोड़ एवं मै0 अग्रवाल एग्रो फूड्स पूरनपुर द्वारा राइस उत्पाद हेतु रू0 1.5 करोड़ इकाईयों में निवेश किया गया। इस प्रकार 03 करोड़ से कम की 09 परियोजओं में जनपद से 09 औद्योगिक इकाईयों द्वारा कुल रू0-17.55 करोड़ का निवेश किया गया। ग्राउण्ड ब्रेकिंग कार्यक्रम में जनपद एवं लखनऊ में 15 उद्यमियों को सम्मानित किया गया, जिनके द्वारा कुल 1189.07 करोड़ की धनराशि निवेश की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमी उपस्थित रहे।