पीलीभीत:140 लीटर कच्ची शराब वरामद,महिला सहित तीन को भेजा जेल

सेहरामऊ-पूरनपुर पुलिस का अलग-अलग घरों पर छापा

पीलीभीत पूरनपुर।सेहरामऊ व पूरनपुर पुलिस ने अलग-अलग घरों में निकाली जा रही अवैध कच्ची शराब को लेकर आबकारी टीम के साथ छापामारी की।इस दौरान पुलिस ने महिला सहित तीन को शराब भट्टी सहित दबोच लिया। रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते अवैध कच्ची शराब का धंधा जमकर फल-फूल रहा है। एसपी के आदेश पर बुधवार को सेहरामऊ पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक घर में छापा मारा।पुलिस को देखकर कई मौके से फरार हो गए।एक आरोपी को मौके से ही पुलिस ने दबोच लिया।जिसके पास से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब,बनाने के उपकरण बरामद किए गए।पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नितिन कुमार निवासी चतीपुर वताया।वंही पूरनपुर पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर बड़े पैमाने पर निकाली जा रही कच्ची शराब को लेकर घर में छापा मारा।इस दौरान महिला सहित दो को दबोच लिया।पुलिस ने मौके से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद किए।पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मुकेश कुमार व शांति देवी निवासी चांट फिरोजपुर बताया है।दोनों मामलों में पुलिस ने महिला सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।