पीलीभीत : पूरनपुर विधानसभा पूरनपुर में प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा के साथ ही चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंचा जा रहा है. भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में काफी जोश व उत्साह से चुनाव प्रचार प्रसार कर मतदाता को भाजपा प्रत्याशी विधायक बाबूराम पासवान के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने को जोश भरा जा रहा है. चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा प्रत्याशी विधायक बाबूराम पासवान ने कई क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया .वहीं भाजपा विधायक प्रत्याशी बाबूराम पासवान को मतदाताओं का समर्थन मिला. विधायक बाबूराम पासवान ने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में बिना पक्षपात के क्षेत्र में विकास कार्य कराया और विकास कार्य कराएंगे और आगे विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.
पीलीभीत:129 विधानसभा पूरनपुर भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से किया जनसंपर्क
