पीलीभीत : 108 एंबुलेंस वरदान साबित हुई एंबुलेंस में ईएमटी व पायलट ने कराया सुरक्षित प्रसव।

पीलीभीत : गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिवार जनों ने 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुला ली और कुछ ही समय में एंबुलेंस आ गई गांव के बाहर गर्भवती की एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा बहुत बढ़ गई इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विमलेश कुमार के प्रयास से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया और जच्चा बच्चा को मझोला पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है‌। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं एंबुलेंस में ही महिला ने बेटे को जन्म देने पर परिजन बहुत खुश नजर आए। और उन्होंने एंबुलेंस कर्मचारियों की तारीफ की।
अमरिया ब्लॉक के गांव धनकुना निवासी मुकेश्वरीदेवी पत्नी नरेश पाल को सोमवार रात 09:30 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने इसकी सूचना कॉल करके एंबुलेंस108 को दी एंबुलेंस कर्मचारी महिला को लेकर पीएचसी के लिए रवाना हुए रास्ते मे प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई। एंबुलेंस UP32EG0037 पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विमलेश कुमार पायलट भगवानदास ने सड़क के किनारे गाड़ी रोक ली इसके बाद आशा बहू नीलम देवी की सहायता से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और फिर पीएससी मझोला में जच्चा बच्चा को भर्ती करा दिया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि जच्चा बच्चा दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित है। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की और धन्यवाद दिया।