पीलीभीत : शत-प्रतिशत शिशुओं व गर्भवती महिलाओं का कराया जाये टीकाकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आडिट समिति की बैठक कल देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम के सम्बन्ध में प्रभारी को निर्देशित किया गया कि संक्रमण क्षेत्र में और अधिक टीमें लगाकर अधिक से अधिक कार्य कराया जाये। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान प्रसव की संख्या में वृद्धि के सम्बन्ध में एमओआईसी निर्देशित करते हुये कहा कि अवशेष स्वास्थ केन्द्र पर भी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाये। नियमित टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि समस्त नवजात शिशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, जीएसवाई प्रगति की समीक्षा की गई। एनआरसी में कुपोषित बच्चों को लाने की ब्लॉक वार प्रगति की समीक्षा के दौरान एनआरसी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बेड खाली होने से पूर्व तीन पूर्व ही समस्त एमओआईसी को अवगत करा दिया जाये, जिससे अन्य बच्चों को एनआरसी में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त एमओआईसी ओपीडी के दौरान आने वाले कुपोषित बच्चों के अभिभावकों की कॉउसिलिंग कर एनआरसी में आने हेतु प्रोत्साहित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। अधीक्षक पुरूष/महिला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्यजीव प्रभाग पीलीभीत, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पीलीभीत, उपायुक्त मनरेगा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, सहायक अभियन्ता पी0डब्लू0डी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, कन्सट्रक्शन डिमोलेशन वेस्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबन्धन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन समीक्षा करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।