पीलीभीत : शत-प्रतिशत 15 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों का कराया जाये कोविड टीकाकरण।

पीलीभीत : ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत 15 से 18 वर्ष के आयु के युवाओं के कोविड टीकाकरण कराने हेतु प्रधानाध्यापकों एवं कोचिंग प्रबन्धकों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों व कोचिंग प्रबन्धकों को निर्देश दिये गये कि आयोजित कैम्पों में पंजीकृत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें और अवशेष छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बुलाकर कैम्प में टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षात्मक तरीका ही है कोविड टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में पंजीकृत छात्र/छात्रा जो 15 से 18 वर्ष की आयु तक के सभी का टीकाकरण करा लिया गया और अब कोई भी छात्र/छात्रा कोविड टीकाकरण हेतु अवशेष नहीं है उसका प्रमाण पत्र कल शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि कोविड-19 टीकाकरण का सत्यापन भी कराया जाये और सत्यापन के दौरान यदि कोई भी छात्र/छात्रा कोविड से वंचित पाया जाये तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि आज से आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय विशेष कैम्प में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के अधिक से अधिक बच्चों को गांधी स्टेडियम में पहुंचकर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते है। इसके साथ ही साथ विशेष कैम्प का एसआर0एम0 इण्टर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय प्रथम बी0आर0सी0 सेन्टर निकट गांधी पार्क पूरनपुर में सेंटर पर पहुॅचकर अपना अपना टीकाकरण करा सकते हैं। कोविड-’19 का प्रभाव बढ़ रहा है टीकाकरण अति आवश्यक है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।