पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रभावी ढ़ंग से जनमानस तक पहुंचाने हेतु समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि फील्ड में कार्यरत आशा, ऐनम व आंगनबाडी कार्यकत्रियों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक की जाये तथा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाये और जिन ग्रामों या क्षेत्र में टीकाकरण या अन्य योजनाओं में कम प्रगति हुई है उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। नियमित टीकाकरण समीक्षा के दौरान अमरिया व बीसलपुर में टीकाकरण में और प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सम्बन्धित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को नियमित निरीक्षण कर टीकाकरण में सुधार में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिका के टीकाकरण कराने सम्बन्धी पोर्टल पर डाटा फीड कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। इस माह में संचालित होने वाले पोषण मिशन के अन्तर्गत बच्चों को विटामिन-ए, टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करने सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की गई तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में संचालित कार्यक्रम पोषण मिशन-36 में नामित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रेषित कर दिये जायें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0चतुर्वेदी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डब्लूएचओ के अधिकारी व समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत