पीलीभीत :विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों का कराया जाये कोविड टीकाकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र स्थित विद्यालयों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ स्कूल खुलने के समय एवं यातायात के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में बेनहर पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजिल स्कूल, सेंट ए लायसिस, ज्ञान इण्टर नेशनल, जे0एम0बी0किडस, स्प्रिेगडेल, शेमराक किरन पब्लिक स्कूल, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल अवध पब्लिक स्कूल एवं इनीशियम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि गर्मी में धूप के दृष्टिगत संचालित कक्षाओं के समय में 01 मई से परिवर्तन किया जाए, दोपहर 12ः30 बजे तक कक्षाऐं छोड़ दी जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत समस्त विद्यालय अपने विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विद्यालय ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे जिससे जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, विद्यालय में सभी कक्षाओं को एक साथ न छोडकर समय अतराल पर छोडा जाये। उन्होंने समस्त विद्यालयों को वाहन व्यवस्था के सम्बन्ध कडे निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल वाहन बच्चों की सुरक्षा एवं मानक के अनुरूप संचालित किये जाये। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुये कहा कि मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये बच्चों का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा