पीलीभीत अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 09 अभियुक्तों से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब, धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत 02 अभियुक्त, धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियुक्त से 50 किलोग्राम गौवंशीय मांस व उपकरण, धारा 3/25 आर्मस एक्ट के अंर्तगत 01 अभियुक्त से 01 अवैध असलहा, धारा 398/401 ipc के अंतर्गत 02 अभियुक्त, धारा 147/148/149/323/354ख/308/504/506 ipc व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत 01 अभियुक्त, धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
थाना पूरनपुर
1- अभियुक्त का नाम– छेदालाल पुत्र कडके निवासी घु़ँघचाई थाना पूरनपुर
संबंधित मु0अ0सं0- 04/21 धारा- 147/148/149/323/354ख/308/504/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट
1- अभियुक्त का नाम– हसीब पुत्र हनीफ निवासी शेरपुर कला थाना पूरनपुर
बरामदगी- 50 कि0ग्रा0 गौवंशीय मांस व उपकरण
संबंधित मु0अ0सं0- 37/21 धारा- 3/5/8 सीएस एक्ट
थाना बिलसंडा
1- अभियुक्त का नाम– 1.हरीश पुत्र ओमकारए(01 तमंचा 315 बोर, 01 कारतूस), 2.देवदत्त पुत्र राजाराम निवासीगण मुडिया थाना दियोरिया कला
बरामदगी- 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस
संबंधित मु0अ0सं0- 15/21 धार- 398/401 भादवि व मु0अ0सं0-16/21 धारा- 3/25 आर्मस एक्ट
थाना न्यूरिया
अभियुक्त का नाम- 1.मेवाराम पुत्र भूपराम(10 लीटर शराब), 2.टीकाराम पुत्र लीलाधऱ(10 लीटर शराब), 3.पप्पू पुत्र भूपराम(10 लीटर शराब) निवासीगण मरौरी थाना न्यूरिया
कुल बरामदगी- 30 लीटर अवैध शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 14,15,16/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम
थाना सेहरामऊ उत्तरी
1- अभियुक्त का नाम– 1.सोनू पुत्र सलामतुल्ला निवासी, 2.रामसेवक पुत्र सीताराम निवासीगण रायपुर बिचपुरी थाना पूरनपुर
बरामदगी- 450 रुपये ताश पत्ते
संबंधित मु0अ0सं0- 10/21 धारा- 13 जी एक्ट
2- अभियुक्त का नाम– 1.झम्मन पुत्र नत्थूलाल निवासी पटियन थाना सेहरामऊ उत्तरी(10 लीटर शराब), 2.कल्लू पुत्र ब्रजराम निवासी हरिहरपुर थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर(10 लीटर शराब), 3.रामबाबू पुत्र रामदयाल निवासी पिपरा मुजफ्ता थाना सेहरामऊ उत्तरी(10 लीटर शराब)
कुल बरामदगी- 30 लीटर शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 11,12,13/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम
थाना माधोटांडा
अभियुक्त का नाम- महादेव पुत्र घंटाराम निवासी नौजनिया थाना माधोटांडा
बरामदगी- 20 लीटर अवैध शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 18/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम
थाना गजरौला
अभियुक्त का नाम- संजीव कुमार पुत्र पूरनलाल निवासी विठौरा कला थाना गजरौला
बरामदगी- 20 लीटर अवैध शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 14/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम
थाना बीसलपुर
अभियुक्त का नाम- जगवीर पुत्र धनपाल निवासी मीरपुर ग्रंथ थाना बीसलपुर
बरामदगी- 20 लीटर अवैध शराब
संबंधित मु0अ0सं0- 17/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम
थाना जहानाबाद
अभियुक्त का नाम- गया प्रसाद पुत्र ननकू लाल निवासी नवदिया विसेन थाना जहानाबाद
संबंधित मु0अ0सं0- 14/21 धारा- 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र में वृक्षों क संरक्षण अधिनियम 1976
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत