पीलीभीत: ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 03 विकास खण्डों को किया गया संतृप्त।

पीलीभीत स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विकासखण्ड बरखेडा के क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों हेतु निर्धारित 13 पैरामीटर पर कुल 2730 समस्त पैरामीटर पर कार्य पूर्ण, विकासखण्ड ललौरीखेडा के क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों हेतु निर्धारित 13 पैरामीटर पर कुल 2340 समस्त पैरामीटर पर कार्य पूर्ण एवं विकासखण्ड अमरिया के क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों हेतु निर्धारित 13 पैरामीटर पर कुल 2951 समस्त पैरामीटर पर कार्य पूर्ण को कर कायाकल्प के तहत संतृप्त किये जा चुके हैं। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधानों एवं अध्यापकों को बधाई दी गयी। साथ ही साथ विकासखण्डों के समस्त अध्यापकों से आशा की गई है कि जिस प्रकार उनके द्वारा उपरोक्त कार्य पूर्ण लग्न के साथ कराया है उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को पूर्ण लग्न एवं निष्ठा के साथ शिक्षा प्रदान करें।

संवादाता रामगोपाल कुशवाहा