पीलीभीत :थाना न्यूरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को चोरी की गयी ट्रॉली व अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया गया।

*थाना न्यूरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को चोरी की गयी ट्रॉली व अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया गया।* पीलीभीत थाना न्यूरिया रात्रि में ग्राम विथरा में वादी के ड्राईवर के घर के बाहर खड़ी ट्राली को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 117/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया । उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना न्यूरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तत्पर्ता दिखाते हुये आज दिनांक 19.04.2023 को पीराताल चौराहा (कुकरा चौराहा) से अभियुक्त 1. भाग सिहं पुत्र सतनाम सिह निवासी ग्राम मथना जब्ती थाना माधोटांडा जिला पीलीभत 2. शिव ओम पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया को मय चोरी की गयी ट्राली 4 टायरा के गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त भागसिहं पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम मथना जब्ती थाना माधोटांडा जिला पीलीभत के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व अभियुक्त शिव ओम पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ ।पीलीभीत थाना न्यूरिया रात्रि में ग्राम विथरा में वादी के ड्राईवर के घर के बाहर खड़ी ट्राली को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 117/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना न्यूरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तत्पर्ता दिखाते हुये आज दिनांक 19.04.2023 को पीराताल चौराहा (कुकरा चौराहा) से अभियुक्त 1. भाग सिहं पुत्र सतनाम सिह निवासी ग्राम मथना जब्ती थाना माधोटांडा जिला पीलीभत 2. शिव ओम पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया को मय चोरी की गयी ट्राली 4 टायरा के गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त भागसिहं पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम मथना जब्ती थाना माधोटांडा जिला पीलीभत के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व अभियुक्त शिव ओम पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ ।