पीलीभीत की सुनगढ़ी में मोबाइल की दुकान से 10 लाख के फोन चोरी

पीलीभीत के चावला चौराहे पर पुलिस पिकेट प्वाइंट के नजदीक चोरों ने नकब लगाकर मोबाइल की दुकान से 10 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। उधर, गल्ला मंडी में एक दुकान में आठ दिन के भीतर दोबारा नकब लगाने की कोशिश की गई। शहर में लगातार हो रही चोरियों से गुस्साए व्यापारियों ने चौराहे पर धरना दिया। सूचना के बाद भी फील्ड यूनिट के न पहुंचने पर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बाद में एएसपी विक्रम दहिया ने मौका मुआयना किया।

शहर के बल्लभनगर निवासी कपिल कुमार वर्मा की सुनगढ़ी क्षेत्र के चावला चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। सोमवार रात चोरों ने जीने की दीवार में नकब लगाकर दुकान से करीब 10 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से कपिल ने दोपहर लगभग एक बजे दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कपिल ऊपर छत पर गए तो दीवार में नकब लगा देखा। सूचना पर एएसपी विक्रम दाहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीओ सदर प्रतीक दाहिया और सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

किसी छोटे बच्चे की मदद से दिया घटना को अंजामदुकान में लगे नकब का आकार देखकर पुलिस को शक है कि वारदात को किसी छोटे बच्चे की मदद से अंजाम दिया गया है। आठ-नौ फोन छत पर भी पड़े मिले। चोर शायद इन्हें मंगलवार की रात में उठाकर ले जाते।चोरी की घटनाएं बढ़ने से व्यापारी आक्रोशितशहर में रोजाना हो रही चोरी को घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य चौराहे पर धरना दिया। उनका आरोप है कि घटना के बाद भी पुलिस मौके पर फील्ड यूनिट को नहीं बुलाती है। व्यापारियों के गुस्से के देखते हुए लगभग आधे घंटे बाद फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व सुनगढ़ी क्षेत्र में सराफ के यहां से घर जा रही महिला कर्मचारी का पर्स लूट लिया गया। इस घटना का फर्जी खुलासा किया गया।

एक ही दुकान में आठ दिनों में दो बार लगाया नकबकोतवाली क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी में सत्यम ट्रेडर्स की दुकान में आठ दिन पूर्व नकब लगाकर हजारों की चोरी कर ली गई थी। घटना का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने नाराजगी भी जताई थी। पुलिस घटना का खुलासा तो नहीं कर सकी, लेकिन चोरों ने दोबारा नकब लगाकर चुनौती दे दी। चोर दुकान में रखी कुछ रद्दी जला गए।