पीलीभीत में दीपावली से पहले लोगों को मिलेगा तोहफा, दूर होगा सड़कों पर छाया अंधेरा

पीलीभीत में शहर में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटों का अभाव महसूस किया जा रहा है। नगर पालिका के पिछले बोर्ड के दौरान लाइट लगवाई गई थीं। उनमें से अधिकतर खराब हो चुकी हैं। नगर निकाय चुनाव के दौरान भी शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। अब दीपावली से पहले शहर जगमग होगा।

शहरवासियों को जल्द ही स्ट्रीट लाइट की समस्या से राहत मिलेगी। इसके लिए नगर पालिका परिषद को छह सौ लाइटें खरीदने की मंजूरी डीएम से मिल चुकी है। जल्द ही लाइटों की आपूर्ति पालिका प्रशासन को मिल जाएगी। इसके बाद प्रमुख मार्गों से लेकर वार्डों की गलियों को स्ट्रीट लाइटों से जगमग किया जाएगा।

शहर में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटों का अभाव महसूस किया जा रहा है। नगर पालिका के पिछले बोर्ड के दौरान लाइट लगवाई गई थीं। उनमें से अधिकतर खराब हो चुकी हैं। नगर निकाय चुनाव के दौरान भी शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा जोर-शोर से उठा था।

चुनाव के बाद से ही उठ रहा है मुद्दा
चुनाव संपन्न हो जाने के बाद वार्डों से चुनकर आए सभासदों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिए दबाव बढ़ने लगा। क्योंकि वार्डों की गलियों में स्ट्रीट लाइटें ठप होने के कारण लोगों को रात के समय अंधेरे में ठोकरें खानी पड़ रही थीं। ऐसे में सभासदों की ओर से नए बोर्ड की पहली बैठक में ही स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा उठा दिया गया। इसके बाद लगातार यह मुद्दा उठता रहा।

बोर्ड बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव
इसके बाद पिछली बोर्ड बैठक में छह सौ स्ट्रीट लाइटें खरीदने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इसकी तैयारी कर ली गई है। पिछले दिनों डीएम ने नगर निकाय के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में स्ट्रीट लाइटें खरीदने को हरी झंडी दे दी।

दीपावली से पहले लगेंगी स्ट्रीट लाइटें
नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ, एसडीएम (सदर) देवेंद्र सिंह के अनुसार दीपावली से पहले ही स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही सभी 27 वार्डों में आवश्यकता के अनुरूप लाइटों को लगवाया जाएगा। जिससे प्रकाश पर्व दीपावली पर पूरा शहर जगमग रहे।