पीलीभीत में सर्द हवा से ठिठुरे लोग, धूप रही बेअसर, छह डिग्री से नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान

पीलीभीत के जिले में ठंड का प्रकोप जारी है। बृहस्पतिवार को सुबह कोहरा छाया रहा। लेकिन कुछ देर बाद मौसम साफ हो गया। इस दौरान गुनगुनी धूप निकलने से ठंड में थोड़ी राहत जरूर महसूस की गई। हालांकि, धूप निकलने के बाद भी हवा चलने से लोगों को ठंड का एहसास होता रहा।

दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों चलीं तेज हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था। साथ ही अधिकतम तापमान लुढ़क कर 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री पर पहुंच गया था।

शीतलहर से बेअसर रही धूप बुधवार से शुरू हुआ गुनगुनी धूप निकलने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा, जिससे दिन के समय लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन दिनभर शीतलहर चलते रहने के कारण धूप का प्रभाव कम रहा।

वहीं रात को सड़कों पर निकलने वाले लोगों को गलन का एहसास होता रहा। अब अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं। हालांकि अधिकतम तापमान बुधवार की तरह ही 22 डिग्री पर एवं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर ही बना रहा। वहीं, दूसरी तरफ ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को फायदा पहुंचने की बात कही जा रही है।

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि जितनी ठंड बढ़ेगी, गेहूं का प्रसार उतना तेज होगा। उन्होंने बताया कि ठंड से सरसों को भी फायदा होगा। अभी न्यूनतम तापमान में और भी कमी आने का अनुमान हैं। क्योंकि जिस हिसाब से पहाड़ों की ओर से ठंडी हवाएं आ रही हैं वह तापमान में गिरावट करेंगी।