पीलीभीत में शुक्रवार को भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। कोहरा तो नहीं रहा, मगर पाला गिरने से गलन भरी सर्दी ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी धूप नहीं निकली।
सुबह से ही बादल होने के कारण मौसम पूरी तरह से खराब रहा। दिनभर बादल छाए रहे। लोग जरूरी काम से ही सड़कों पर निकले। हाईवे पर सर्द हवा के चलते बाइक चालक परेशान होते रहे। हाईवे के किनारे लोग आग तापते नजर आए। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी परेशानी हुई। जनवरी माह का लगातार तीसरा दिन सबसे सर्द दिन साबित हुआ। गली-नुक्कड़ों पर लगीं चाय की दुकानों पर लोग चाय की चुस्की व हाथ सेंकते नजर आए। वहीं सरकारी व निजी कार्यालय में लोग रूम हीटर का सहारा लिया। पूरा दिन सूरज नहीं निकला। जैसे-जैसे शाम ढलती गई। वैसे ही वैसे हल्का कोहरा तराई को अपनी आगोश में लपेटता चला गया।
अभी दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 22 जनवरी के बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी। आसमान में ये बादल नहीं हैं, बल्कि धुंध छाई हुई है। 22 के बाद ही मौसम साफ हो पाएगा। – डॉ. एसएस ढाका, कृषि वैज्ञानिक
तापमान का उतार चढ़ाव
दिन अधिकतम न्यूनतम
सोमवार 13.2 06.02 मंगलवार 14.1 07.01बुधवार 12.4 05.02 बृहस्पतिवार 12.6 07.04 शुक्रवार 12.5 07.06