बरेली-मोहम्मद इसहाक के शव को देखने उमड़ा जनसैलाब

crime, murder

प्रधान इसहाक का शव पहुंचा गांव में तो उभर पड़ा जनसैलाब

पैशेवर बदमाशों यानि के पैशेवर ग्रामीणी राजनीतिक नेताओं ने इस बार के मतदाताओं द्वारा चुने गए हाफिज़ मोहम्मद इसहाक रज़वी की बेखौफ होकर हत्या कर दी गई

ताजा मामला बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम परगंवा से सामने आया है जहां मतदाताओं की माग पर एक मस्जिद के इमाम को ग्राम प्रधान पद का उम्मीदवार बनाया गया और मतदाताओं ने अपना मत देकर मस्जिद के इमाम हाफिज़ मोहम्मद इसहाक को ग्राम प्रधान चुन लिया गया जिससे पूर्व प्रधान व ग्रामीणी राजनेताओ ने अपनी पैशेवर बदमाशी के बल पर सरेआम प्रधान की पत्नी सकीना के सामने ही बेखौफ गोलियां चलाई और दौड़ा दौडा कर प्रधान हाफिज़ मोहम्मद इसहाक की हत्या की दी

वहीं बताया जा रहा है कि प्रधान की पत्नी सकीना भी घायल हो गई

मृतक प्रधान इसहाक के भतीजे मोहम्मद इरफान ने बताया कि मृतक प्रधान हाफिज़ मोहम्मद इसहाक लगभग दस साल की उम्र से ही गांव से बहार ही रहते थे तो उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी सिर्फ गांव वालो की माग पर इस बार वो ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़े थे और सभी ने उन्हें जीत दिला दी और वो ग्राम प्रधान बन गए

वहीं पुलिस प्रशासन ने गांव में अपना डेरा डाल दिया है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किये हुए हैं

आज जब गांव में मृतक प्रधान इसहाक का शव पहुंचा तो हर एक की आख नम हो गई