बरेली के कई क्षेत्र मे 9 नवंबर कई मध्य रात्रि मे भूकंप के झटके खूब सुनने मे आ रहे है रामनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में रात 2:00 बजे आए भूकंप के झटके आने के कारण एक गरीब के मकान की भरभरा कर गिरी छत। आँवला – आंवला तहसील के ब्लाक रामनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदासपुर में एक घटना देखने को मिली बीती रात 2:00 भूकंप के झटके आने से एक गरीब किसान के मकान की छत बुरी तरह भरभरा कर गिर गई गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया बता दें की ग्राम हरदासपुर के नरेंद्र कुमार पुत्र श्री राम अपनी बीवी बच्चों सहित मकान में सो रहे थे जब 2:00 बजे कुछ आवाज हुई तो छटपटा कर उठ गए और देखा कि एक साइड की छत भरभरा कर नीचे आ गई छत पर पड़े लकड़ी के बल्ले अचानक से टूट गए उनका उनका मानना है कि यह भूकंप के झटके आने के कारण हमारी छत गिरी है नरेंद्र ने बताया की मेरे 4 बेटी एक बेटा है मैं मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा हूं मेरे पास यही एक कच्चा बना हुआ मकान है इसी में मैं अपने बीवी बच्चों के साथ गुजर-बसर करता हूं इसी के चलते जगह-जगह भूकंप के झटके देखने को मिले क्षेत्र में यह चर्चाओं का विषय बन गया।।