ग्वालियर से मैनपुरी तक बस सेवा शुरू होने से लोगो में उत्साह!

जनता की काफ़ी समय से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से ग्वालियर के लिये बस सेवा चालू करने के लिये समाज सेवी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट ने आई जी आर एस शिकायत दर्ज की थी कि जिले व आस पास कि जिलों से ग्वालियर कैंसर अस्पताल होने के कारण के लोग इलाज हेतु जाते है कोई सीधे रेल सेवा व बस सेवा नहीं है इसलिय जनता के हित मेँ बस सेवा चालू कि जाये!जिस पर आर एम इटावा व ए आर एम मैनपुरी ने यह कह कर रिपोर्ट लगाए कि ग्वालियर मध्य प्रदेश में आता है इसके लिये अन्य राज्य का परमिट के लिये लखनऊ अनुमति लेनी होंगी जो न मिलने के कारण ग्वालियर के लिये सीधे बस सेवा चालू नहीं हो सकी! किन्तु मध्य प्रदेश कि अनुबंधित बस ग्वालियर से इटावा होते हुये मैनपुरी तक कि शुरू की है जो ग्वालियर से सुबह 6बजे चलकर मैनपुरी 11बजे पहुँचती है जो कचहरी रोड सचदेवा पेट्रोल पम्प से दोपहर 1 बजे चलती है और शाम 6 बजे ग्वालियर पहुँचती है इस बस के चलने से मैनपुरी व आसपास के जिले के लोगो क़ो काफ़ी सुहूलियत रहेगी जो बच्चे पढ़ाई के लिए ग्वालियर व कोटा जाते है उन्हें काफ़ी सुविधा होंगी खास कर कैंसर मरीज आराम से सीधे बस से जा सकते है इस प्रकार ग्वालियर की बस शुरू किये जाने से लोगो मेँ उत्साह व ख़ुशी जाहिर की है

Leave a Comment