पीलीभीत में जेसीबी से धार्मिक स्थल की दीवार गिरने से भड़के लोग

नगर के ब्लॉक तिराहे पर स्थित धार्मिक स्थल की दीवार ढहने के बाद लोग भड़क उठे। काफी तादाद में लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध करते हुए जेसीबी को घेर लिया। एसडीएम के दीवार को दोबारा बनाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

बरखेड़ा के वार्ड नंबर छह में स्थित मस्जिद के पास सड़क चौड़ीकरण को लेकर नाले का निर्माण चल रहा हैं। जिसके चलते बृहस्पतिवार शाम जेसीबी की मदद से नाले के किनारे खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान जेसीबी की चपेट में आकर दीवार ढह गई। इसके बाद एक समुदाय के लोग मौके पर जमा हो गए। विरोध जताते हुए मशीन का घेराव किया। ठेकेदार पर जान बूझकर दीवार गिरवाने के आरोप लगाए।

लोगों का कहना था कि नाले में भरे पानी को निकालकर खोदाई कराने से दीवार नहीं गिरती। लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एसडीएम बीसलपुर महिपाल सिंह से लोगों की फोन पर वार्ता कराई। एसडीएम ने शुक्रवार को मस्जिद की दीवार को यथास्थिति करने की बात कही। जिसके बाद लोग शांत हुए।