पीलीभीत में शहर में पहुंची पेंशन रथयात्रा, कर्मचारियों ने किया स्वागत

पीलीभीत में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए संयुक्त मंच के आह्वान पर निकाली जा रही पेंशन रथयात्रा बुधवार को पीलीभीत पहुंची। यात्रा का कर्मचारियों ने स्वागत किया। रथयात्रा खमरिया पुल से टाइगर तिराहा होते हुए ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग, लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन, नौगवां चौराहा, छतरी चौराहा और गौहनिया चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट तक पहुंची।

रथयात्रा के शहर में प्रवेश करने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के समस्त घटकों, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, मिनिस्ट्रियल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ, एनई रेलवे मजदूर यूनियन संघ, मलेरिया, स्वास्थ्य एवं प्राथमिक शिक्षक संघ आदि के पदाधिकारियों ने मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों से अगवानी की।

कार्यक्रम के समापन पर लोक निर्माण विभाग में प्रांतीय पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों से 10 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। कहा, पेंशन सेवानिवृत्ति के बाद बुढ़ापे में कर्मचारियों के सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का सहारा है। इसे पाकर ही रहेंगे।

इस दौरान आईटीआई संघ के हरिओम चौधरी, मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अश्वनी राजा, विमल कुमार सक्सेना, विवेक कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह, संजीव सक्सेना, नवल कुमार सक्सेना, सिंचाई विभाग के अशोक कुमार, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार, मानसिंह, कमलेश कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अनूप कुमार, पवन कुमार, लालाराम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।