मैनपुरी में जलभराव और दलदल से राहगीर परेशान

औंछा में एटा रोड पर नालियों का निर्माण नहीं होने से बारिश व घरों का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। इससे दलदल बन जाता है। इससे राहगीर तो परेशान हैं ही दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

लोगों का कहना है कि एटा रोड पर सड़क किनारे नालियां नहीं बनाई गई हैं। पानी भरने से दलदल हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है। करीब पांच साल से लोग जूझ रहे हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

औंछा के रहने वाले सुधीर गुप्ता, कमल मिश्रा, राकेश कुमार, रामगोपाल शाक्य, विद्याराम, कमलेश कुमार, राजकुमार ने डीएम से जलभराव और दलदल की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क किनारे नालियां बनवाने की मांग की है।