जनपद लखीमपुर खीरी थाना हैदराबाद में त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक CO की अध्यक्षता में संपन्न

CO ने सभी मस्जिदों के इमाम को होली व ईद शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की, बैठक को संबोधित करते हुए कहा मोहम्मदी, संसारपुर, गोला, मैलानी, हैदराबाद की सभी मस्जिदों के इमाम से बात करके अजान का समय 12:30 से 1:30 बजे करा दिया है व नमाज 2:00 बजे करा दी गई है, उन्होंने गोला का भी जिक्र किया गोला के सारे इमाम बुलाए और जमा मस्जिद की पूरी कमेटी की मौजूदगी में बात की गई. उन्होंने बैठक में यह भी कहा नमाज के टाइम तक होली का रंग बंद हो जाएगा तब तक होली का धमाल भी खत्म हो जाएगा, उन्होंने बाइक की चाबी बच्चो को देने से मना किया और कहा कि किसी भी पक्ष के द्वारा सराब् पीकर झगडा किया गया या कपड़े फाड़े गए तो यह गलती कतई बर्दास्त नही की जायेगी और मुस्लिम समुदाय से भी अपील की जिसे रंग से परहेज है, जब तक रंग चले वह घर से न निकले पीस कमेटी की बैठक में हैदराबाद थाना जामा मस्जिद के इमाम, घरथनिया मस्जिद के इमाम,अलियापुर जमा मस्जिद के इमाम,चांदामऊ मस्जिद के इमाम, अहमदनगर हुसैनी मस्जिद के इमाम और कई मस्जिद के इमाम, हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारे गांव के प्रधान व धर्मगुरु व गणमान्य व्यक्ति इस बैठक में उपस्थित रहे

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment