पीलीभीत में सिस्टम से अलग हटकर किया भुगतान, चार सचिवों को नोटिस

पीलीभीत के ग्राम पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर सिस्टम और गेटवे लगा होने के बाद भी सचिवों ने इससे इतर भुगतान कर दिया। जबकि ग्राम स्वराज पोर्टल पर भुगतान किया जाना था। लापरवाही मानते हुए डीपीआरओ ने चार सचिवों को नोटिस जारी किया है।तमाम सख्ती के बाद भी पंचायतों में तैनात सचिवों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो पा रहा है। वह अपनी मनमर्जी से काम करते हैं। शासन का आदेश है कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल से ही पंचायतों के कार्यों का भुगतान किया जाए।

इसके बाद भी बीसलपुर के गांव मीरपुर वाहनपुर में तैनात सचिव रितेश शुक्ला ने 16100, परसी वाले उर्फ वरसिया में तैनात सचिव संतोष कुमार ने 24294 रुपये, बिलसंडा ब्लॉक के गांव बकैनिया में तैनात हरी सिंह ने 20202 रुपये और गांव लिलहर में तैनात विवेक वर्मा ने 1.80 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।

जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने बताया इस लापरवाही पर सभी सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। आठ दिसंबर तक जवाब न आने पर कार्रवाई की जाएगी।