बीसलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को चौड़ीकरण की जद में आ रहीं दुकानों के आगे का पक्का निर्माण जेसीबी से तोड़ दिया। टीम ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे से दुकानों को भी तोड़ दिया जाएगा।
खुदागंज से बीसलपुर होते हुए पीलीभीत जाने हाईवे के चौड़ीकरण की जद में नगर के बरेली रोड और पीलीभीत रोड की लगभग 200 दुकानों का काफी हिस्सा आ रहा है। एनएचएआई ने काफी समय पहले चिह्नीकरण करने के बाद इन दुकानदारों को दुकानें खाली करने का नोटिस दिया था, लेकिन दुकानें खाली नहीं की गईं।
इस पर प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को बस स्टैंड चौराहे से पंजाबी कॉलोनी तक चौड़ीकरण की जद में आ रहीं दुकानों के आगे किया गया पक्का निर्माण जेसीबी से तोड़ दिया। कुछ दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया। इस दौरान दुकानदारों की टीम से नोकझोंक भी हुई, लेकिन टीम ने कार्रवाई जारी रखी। दुकानदारों को बुधवार सुबह 10 बजे तक दुकानों का चिह्नित हिस्सा खाली करने को कहा गया है। इसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम सचिन राजपूत पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।