पीलीभीत में मेेडिकल कॉलेज में दवा और जांच रिपोर्ट के लिए मरीज परेशान ?

मेेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जांच रिपोर्ट और दवा के लिए कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। डॉक्टर परामर्श के साथ मरीजों को जांच कराने की सलाह देते हैं। मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए अगले दिन फिर अस्पताल आना पड़ता है। त्योहार के बाद सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ रही।

जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होने के बाद से लगातार बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। पांच दिन के बाद जिला अस्पताल में ओपीडी सुचारू हुई, तो मरीजों की भीड़ जुटी।

सोमवार को करीब 1500 मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। दवा, पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्ष तक मरीजों की कतार नजर आई। मरीजों का आरोप था कि चिकित्सक उन्हें कम समय देख रहे हैं। एक्स-रे, खून, अल्ट्रासाउंड आदि सभी जांचें तो लिखी जा रही हैं, लेकिन रिपोर्ट अगले दिन मिलती है। ऐसे में दो दिन चक्कर लगाने पड़ते हैं और घंटों कतार में लगना पड़ता है।

मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के क्रम मेें लगातार प्रयास किए जा रहे है। जांच रिपोर्ट भी मरीजों को समय से दी जा रही है। फिर भी अगर कहीं दिक्कत है तो उसे दूर किया जाएगा। -डॉ. रमाकांत सागर, सीएमएस।