पटियाली उपजिलाधिकारी ने नगर गंजडुंडवारा में शराब की दुकान और बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने शराब संचालकों या शराब की दुकान के संचालकों को बताया की शराब किसी भी कीमत पर 18 साल के बच्चो को ना दी जाए उन्होंने शराब और बीयर की दुकानों का स्टॉक आदि चेक किया सीसी टीवी कैमरे भी चेक किए उन्होंने बताया की कैमरे हर समय चालू हालत में हों उन्होंने दुकानों पर रखी शराब देशी और अंग्रेजी ठीक व्यवस्थित तरीके से रखी जाएं किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी निरीक्षण के दौरान पटियाली आवकारी निरीक्षक मौजूद रहे