पीलीभीत में मंडी समिति परिसर में सुखाने के लिए फैलाया धान, किसान परेशान

पूरनपुर की मंडी समिति परिसर में व्यापारियों, आढ़तियों ने धान सुखाने के लिए फैला रखा है। ऐसे में खरीद केंद्र पहुंचने वाले किसानों को धान उतारने और सुखाने में असुविधा हो रही है। बिजली आपूर्ति न होने और खरीद केंद्रों पर जनरेटर की व्यवस्था न होने से किसानों का धान घंटों साफ न होने से बिक्री में भी अड़चन आ रही है। किसानों ने मंडी समिति सचिव से शिकायत की है।

मंडी में धान साफ करने को डस्टर की सुविधा दी गई है। इसमें किसान स्वयं भी धान साफ कर सकता है। अगर खरीद केंद्र के पल्लेदारों से धान को साफ कराएंगे तब उन्हें 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मजदूरी देनी पड़ेगी।

डस्टर चलाने के लिए बिजली और जनरेटर की सुविधा खरीद एजेंसी की ओर दी गई है तो मंडी के खरीद केंद्रों पर बिजली आपूर्ति मंडी समिति की ओर से दी रही है, लेकिन यहां डस्टर चलाने के लिए जनरेटर की सुविधा खरीद केंद्रों पर नहीं है। ऐसे में बिजली आपूर्ति ठप होने पर किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

दो दिन पहले हुई बारिश के बाद मंडी समिति के व्यापारियों, आढ़तियों ने पूरे मंडी परिसर, सड़कों पर सूखाने के लिए धान फैला रखा है। ऐसे में खरीद केंद्र पहुंचने वाले किसानों को धान सुखाने को जगह नहीं मिल रही है। इसके साथ ही खरीद केंद्रों पर अक्सर प्रभारी भी नदारद रहते हैं।

किसानों की शिकायत पर मंडी समिति सचिव सर्वेश शुक्ला ने मंडी के आढ़तियों की बैठक लेकर खरीदे गए धान को अपने निर्धारित फड़ों पर ही सुखाने के निर्देश दिए। साथ ही खरीद केंद्र प्रभारियों को निर्धारित समय में खरीद केंद्र न छोड़ने की चेतावनी दी।

तीन संस्थाओं के नदारद मिले 11 केंद्र प्रभारी

बारिश के दौरान डीएम ने 16 अक्तूबर को की थी उपस्थिति की समीक्षा

पीलीभीत के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 16 अक्तूबर को बारिश होने के दौरान जब केंद्र प्रभारियों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की तो यूपीएसएस, पीसीयू और पीसीएफ के 11 केंद्र प्रभारी गैर हाजिर मिले। डीएम ने जिला प्रबंधकों को संबंधित पर कार्रवाई कर रिपोर्ट जिला खरीद अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए हैं।

मौजूदा धान खरीद में ई-पॉप मशीन के माध्यम से सभी केंद्र प्रभारियों की उपस्थिति सुबह 9 बजे से 9:45 बजे तक ऑनलाइन दर्ज कराना अनिवार्य है। इसके बाद भी कुछ केंद्र प्रभारी लापरवाही बरत रहे हैं। इसको लेकर 16 अक्तूबर को जब जिलाधिकारी ने ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की तो यूपीएसएस, पीसीयू और पीसीएफ के 11 केंद्र प्रभारी नदारद मिले।

इसपर जिलाधिकारी ने संबंधित जिला प्रबंधकों को अनुपस्थित केंद्र प्रभारियों दीपक, दिनेश कुमार धनेगा और हरिपुर, कजरी निरंजनपुर के सुशील कुमार रावत, बलरामपुर के बृजेश कुमार यादव, पीलीभीत सहकारी शीतगृह के अर्पित वर्मा, बिलसंडा सहकारी समिति लिमिटेड के अजय तिवारी, एसकेबीएसई लिमिटेड के छेद लाल और अनुज कुमार लोधी, सिंहपुर के राज नारायण पांडे, यूपी जूट विकास के अभिषेक मिश्रा पर कार्रवाई करने और रिपोर्ट जिला खरीद अधिकारी को देने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम को धान खरीद केंद्र पर नदारद मिले केंद्र प्रभारी

पूरनपुर। एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को धान खरीद केंद्रों के निरीक्षण में धान की नाममात्र की खरीद मिली। मुजफ्फरनगर गांव में लगाए गए खरीद केंद्र के प्रभारी नदारद मिले।बुधवार को एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने गांव मुजफ्फरनगर, वक्तापुर, जेठापुर के धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंंने बताया कि मुजफ्फरनगर के खरीद केंद्र पर प्रभारी सतेंद्र पांडेय नदारद मिले। इस खरीद केंद्र पर अब तक मात्र 85 क्विंटल धान की खरीद होना पाई गई। इसके अलावा एक खरीद केंद्र पर 10 अक्तूबर को मात्र 30 क्विंटल धान खरीदा होना पाया गया। तीसरे खरीद केंद्र पर भी नाममात्र धान की खरीद होना मिली है। जांच रिपोर्ट शीघ्र कार्रवाई की संस्तुति का जिला धान खरीद प्रभारी को भेजी जाएगी।