मैनपुरी के ग्राम नगला सकरी में किशोरी से पीएसी के ज़वान ने किया दुष्कर्म

विवेचना की जगह दरोगा करा रहा समझौता , पीड़ित पिता ने विवेचक बदलने की मांग की ।किशोरी से पीएसी के ज़वान ने किया दुष्कर्म । इटावा पीएसी में तैनात है आरोपी कांस्टेबल रमन। किशोरी के परिजनों ने दर्ज कराया था थाने में मुकदमा ।पुलिस ने पीड़ित किशोरी को नोएडा से किया था बरामद। पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में दर्ज कराया था बयान । दन्नाहार थाना पुलिस पर पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप। परिवार के साथ मारपीट कर बयान बदलने का लगाया आरोप । मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने कहा दन्नाहार पुलिस की इस करतूत की होगी जांच। जांच होने के बाद दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई ।थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम नगला सकरी की घटना।

Leave a Comment