कासगंज में पीएसी जवान अपने भाई की जगह देने आया परीक्षा, कासगंज में पहली पारी में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े

कासगंज में पहली पाली में दो फर्जी पकड़ने के बाद पुलिस ने और सख्ती दिखा दी है। वहीं अभ्यर्थियों के अनुसार शनिवार की परीक्षाओं के मुकाबले रविवार को प्रश्नपत्र में थे कठिन सवाल। इतिहास की जगह आज आए करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल। विभागीय प्रश्न भी थे लंबे और कठिन। रविवार अवकाश के चलते सड़कों पर हालात रहे सामान्य।

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की दूसरे दिन की पहली पारी में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। नगर के सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज केंद्र पर 28वीं वाहिनी, इटावा पीएसी का जवान हरीश यादव अपने भाई कामेश की जगह परीक्षा देने आया था।

जवान फिरोजाबाद के मटसैना क्षेत्र के गांव इटौनी का रहने वाला है। उसने प्रवेशपत्र पर अपना ही पुराना फोटो लगा रखा था।

पड़ोसी की जगह देने आया परीक्षा
दूसरा फर्जी परीक्षार्थी भी नगर के सेमफोर्ड स्कूल केंद्र पर पकड़ा गया है। यह भी फिरोजाबाद के मटसेना क्षेत्र के गांव दतावली का रहने वाला अमर यादव है। यह अपने पड़ोसी गांव सिकहरा का मोनू कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। प्रवेशपत्र पर पुराना फोटो अमर यादव का ही लगा था। आधार नंबर आदि भी उसका था। दोनों ही मामले बायोमीट्रिक के दौरान पकड़े गए। पहली पारी के लिए जिले में 25 केंद्रों पर 12,264 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,914 मैदान छोड़ गए।