पीलीभीत: पूरनपुर साधन संपन्न लोगों के अवैध तरीके से बनाए गए राशन कार्ड पूर्ति कार्यालय पर जमा करने के आदेश दिए गए हैं. जिससे पात्रों के राशन कार्ड बनाया जा सके जांच के दौरान कोई कार्ड धारक अपात्र निकलता है तो अब तक जो राशन लिया गया है उसकी वसूली बाजार के दामों पर की जाएगी . शासन के इस आदेश से अपात्र कार्ड धारकों मैं खलबली मच गई . अवैध रूप से बनाए गए राशन कार्ड जमा करने के आदेश शासन की ओर से दिए गए हैं. जिसमें राशन कार्ड के लिए भटक रहे पात्रों का राशन कार्ड बनाया जा सके. अगर जांच में कोई भी अपात्र के पास कार्ड पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.