बीती रात पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे के दौरान ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवा कर आवागमन शुरू कराया।
हादसा अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केसरपुर के पास हुआ जहां सितारगंज की ओर से आ रही एक बस को पीलीभीत की ओर से सितारगंज जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर होने से वाहनों के परख्च्चे उड़ गए। घटना के दौरान मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 45 वर्षीय ट्रक ड्राइवर शकील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान बस में सवार 40 वर्षीय महिला शीलू 30 वर्षीय पुरुष सतीश 25 वर्षीय साहिल और 30 वर्षीय राकेश समेत कुल पांच लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने हाईवे से दोनों वाहन हटवाए
देर रात हुई सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया। पूरे मामले की देते हुए अमरिया थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं सड़क हादसे की जानकारी लगी थी। मौके पर स्टाफ को भेजकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया था। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।