बहेङी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नारायन नगला के आंगनवाड़ी केंद्र पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अनुमानित प्रतिभागियों की संख्या 55 थी जिसमें से 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने आज प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया!
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु-
प्रशिक्षण की शुरुआत AWW के पंजीकरण से हुई। उसके बाद सभी का परिचय हुआ। तत्पश्चात प्री- टेस्ट कराया गया।
1) CSAM /संभव अभियान – सैम बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन को लेकर दिए गए दिशानिर्देश साझा किए गये जिसमें वजन एवं लम्बाई/ऊंचाई मापने के सही तरीके, वजन दिवस पर चिन्हांकन, VHSND सत्र के दौरान सत्यापन और उसी के अनुसार बच्चे को समुदाय आधारित प्रबंधन एवं किसी चिकित्सीय जटिलता के साथ पाए गए बच्चे का पोषण पुनर्वास केंद्र/ NRC में रेफेरल जैसे बिन्दुओं पर गौरव दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को लम्बाई और ऊंचाई के बीच में अंतर को समझने, जन्मतिथि से सही उम्र निकालने और बच्चों में कुपोषण की श्रेणी/ग्रोथ मॉनिटरिंग से जुड़े ज़रूरी बिन्दुओ पर कुछ प्रश्नो के जरिये प्रैक्टिस भी कराई गयी!
- प्रश्न जो आंगनवाड़ियों द्वारा पुछे गए- (1) लाभार्थियों से कम मात्रा में THR की समस्या लगभग हर केंद्र पर है (2) वजन /ग्रोथ मॉनिटरिंग मशीनो के खराब होने जाने की स्थिति में स्पष्ट गाइडलाइन का न होना !
(3) ANM द्वारा सहयोग में कमी- जिसके लिए उनको बताया गया कि ANM के लिए भी इसी विषय पर ट्रेनिंग दी जा रही है। VHSND में दवाइयाँ उपलब्ध न होने के कारण लाभार्थियों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध नहीं है। आँगनवाडी में भी कोई दवाइयां नहीं मिलती है।
4) प्रथम गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के बारे में बातचीत हुई!
5) पोषण ट्रैकर- एप्प पर ट्रेनिंग के लिए आंगनवाड़ियों को पहले से ही उन मोबाइल को साथ लाने के लिए कह दिया गया था जिसमें वो पोषण ट्रैकर इस्तेमाल करती हो! ट्रेनिंग में उनको एक बार सारे कॉलम को कैसे इस्तेमाल करना है पर प्रशिक्षण दिया गया!