बरेली जनपद में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन।

सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेंटर, उ0प्र0 कौशल विकास केंद्र तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सी0बी0 गंज में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों तथा कंपनियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस रोजगार मेले में जनपद के बेरोजगार युवक सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in एवं एन0सी0एस0 पोर्टल https://www.ncs.gov.in पर पंजीकृत कर रोजगार मेला आई0डी0- 8807 पर आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया है उनके लिए मेले में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है वे वहॉ से ऑफलाइन फार्म प्राप्त कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे रोजगार मेले को सफल बनाने तथा अवसर का लाभ उठाने के उद्देश्य से दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी0बी0 गंज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा