बरेली: 2 जून को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीया प्रियंका गाँधी आह्वान पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देश पर महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये सेवा सत्याग्रह का शुभारंभ अपने कर कमलों द्वारा कर दिया महानगर के सभी पदाधिकारियों इसकी जिम्मेदारी बाँट दी है सचिव पाँच पाँच वार्डो में करोनो किट उपलब्ध करायेगे महासचिव 7 व उपाध्यक्ष दस दस वार्डो में उपलब्ध करायेगे ये किटे होम आइसलोट मरीजों को ही उपलब्ध करायी जायेगी इस सम्बन्ध में काग्रेस पदाधिकारियो ने एक वार्ता का भी आयोजन किया जिसमें उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया वर्तमान में दूसरी लहर चल रही है इसलिये 80 वार्डो को उपलब्ध कराया जायेगा ये किटे डाक्टरों की सलाह पर दी जायेगी शुक्ला जी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार पंचायत चुनावों को टाल सकती थी मगर उन्होने सिर्फ तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाकर पंचायत चुनाव करा दिये जिससे देश व प्रदेश में भयावह स्थिति पैदा हो गयी हमने दबाब बनाया तो इंटरमीडिएट आज रद्द कर दी बेसिक शिक्षा मंत्री ने 1621 शिक्षकों की चुनाव डयूटी के बाद मौत को नकारते हुये सिर्फ तीन शिक्षकों की कोरोना से मरने की पुष्टि की ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाय उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा सेवा की है और हमेशा करते रहेंगे । जो लोग होमआईसोलेशन मे है उनके पास तक दवाये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दुआरा उनके घर जाकर दवाये पहुँचाने का काम करेगें व आदरणीय प्रियंका गांधी जी के दुआरा लिखित एक लेटर उन दवाओं के साथ जनता तक पहुँचाने का काम महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे । वार्ता मे मुख्य रूप से शामिल रहे , के.के.दीक्षित , विजय मौर्य , पारस शुक्ला , प्रभात गिरि गोस्वामी , योगेश जौहरी , मनसूख राजपूत , राजेश कुमार , अब्दुल रहमान , हर्षित दुबे , अब्दुल अल्वी , धीरज दीक्षित , राकेश प्रजापति , आदि जन । अजय शुक्ला , ( अध्यक्ष ) महानगर कांग्रेस कमेटी उपस्थित रहे l