पीलीभीत में रिपोर्ट दर्ज कराने पर दबंगों ने घर में घुसकर पीटा

जहानाबाद में गांव खरूआ में मेला देखने गए भाई-बहन के साथ गांव के ही कई लोगों ने मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष से ही बदसलूकी की। परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से की, तब कहीं रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। घटना से गुस्साए परिजनों ने तमाम ग्रामीणों के साथ मंगलवार देर शाम जहानाबाद कोतवाली का घेराव कर हंगामा काटा।

गांव खरूआ निवासी जागनलाल का पुत्र शिवम अपनी पांच वर्षीय बहन के साथ गांव में लगा नाग पंचमी मेला देखने गया था। इसी दौरान गांव के ही हिमांशु, यशपाल, अनुज, जसवीर ने शिवम और उसकी बहन कीर्ति की पिटाई की। बाद में परिजनों ने मामले की शिकायत की तो पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

इधर, रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज आरोपियों ने जागनलाल के घर में घुसकर मारपीट की। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार देर रात गांव के तमाम लोग पीड़ित परिवार को साथ लेकर जहानाबाद थाने पहुंचे। जहां जमकर हंगामा काटा। परिजानों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। इसके चलते ही आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। थाने में लगभग आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा।