मैनपुरी में सड़क पर शव रखें जाने की सूचना पर घटनास्थल की ओर दौड़ी पुलिस ?

सड़क पर शव रखें जाने की सूचना पर घटनास्थल की ओर दौड़ी करहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को तत्काल सड़क से हटबाया पीड़ित पक्ष की पुलिस, अधिकारियों ने दास्तान/ पोस्टमार्टम के पश्चात पीड़ित पक्ष की मदद करने का दिया आस्वासन। सड़क पर आवागमन कराया सुचारु/पोस्टमार्टम के लिए परिजन शव लेकर सैफई के लिए हुए रवाना पीड़ित पक्ष का आरोप हैं कि सौतेली मां व सौतेले भाई ने पिता की सारी चल अचल सम्पत्ति करवा ली अपने नाम ,पहली पत्नी के बेटे सुनील की मौत के बाद तीनों बेटियो व सुनील की पत्नी के पालन पोषण को लेकर आक्रोशित थे परिजन।

बताते चलें कि ग्राम तरकारा निवासी राजेंद्र सिंह की दो शादियां हुई थी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी पत्नी के आने पर राजेन्द्र सिंह ने अपनी सारी चल चल संपत्ति दूसरी पत्नी उसके बेटे के नाम कर दी थी ।जबकि पहले पत्नी की पुत्र सुनील व उसकी पत्नी सुषमा को चल अचल संपत्ति में कोई हिस्सा ना मिलने एवं आज सुनील की मौत हो जाने से (सुषुमा ) मायके पक्ष के लोग आक्रोशित थे। करहल के इटावा रोड स्थित जीएल रिसोर्ट के पास की घटना।