मैनपुरी में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि जेंडर रेशियो सुधारने की दिशा में अधिकारी काम करें। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं के वोट बनवाएं।
डीएम ने कहा कि अभियान 27 अक्तूबर से प्रारंभ होगा। विशेष अभियान 4, 5, 25, 26 नवंबर एवं 2 और 3 दिसंबर को चलेगा। विशेष अभियान में समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारी, रातनीतिक दलों के बूथ लेविल एजेंट उपस्थित रहेंगे। दावे, आपत्तियों का निराकरण 26 दिसंबर तक होगा। 5 जनवरी 2024 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में जेंडर रेशियो कम है। विधानसभा करहल में एक हजार पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष मतदाता सूची में मात्र 840 महिला मतदाता हैं। बैठक में एडीएम रामजी मिश्र, एसडीएम अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, राम नारायण, विशाल वाल्मीकि, मनोज कुमार शाक्य एडवोकेट, राजवीर सिंह शाक्य, हरपाल सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, यतेंद्र यादव एडवोकेट, अजय अंबेश, प्रवीन पांडेय, राघवेंद्र यादव, अविनाश सक्सेना मौजूद रहे।
एक दिवसीय कार्यशाला होगी
मैनपुरी में सोशल सेक्टर के विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विकासखंड वार एक दिवसीय कार्यशाला होगी। सीडीओ नेहा बंधु ने बताया कि विकासखंड मैनपुरी में 26 अक्तूबर, कुरावली में 27, सुल्तानगंज में 28, बेवर में 30, किशनी में 31, जागीर में एक नवंबर, करहल में दो नवंबर, बरनाहल में तीन नवंबर, घिरोर में छह नवंबर को कार्यशाला दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक संबंधित बीडीओ के निर्देशन में विकासखंड सभागार में होगी।
मतदाता सूची में कुल 1365699मतदाता
मतदाता सूची में 737862 पुरुष मतदाता
मतदाता सूची में 627787 महिला मतदाता
मतदाता सूची में 50 अन्य श्रेणी के मतदाता
सभी विधान सभाओं में 1646 मतदेय स्थल
सभी विधानसभाओं में 1267 मतदान केंद्र