कोरांव/ प्रयागराज: तहसील अंतर्गत आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों और किसानों द्वारा उप जिलाधिकारी डॉ कंचन को ज्ञापन सौंपा गया ।आपको बता दें कि धान की खरीद में अनियमितता के कारण किसानों की धान खरीद नहीं की जा रही है जिसे लेकर किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य की अगुवाई में सैकड़ों किसान उपस्थित होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे जहां पर उपजिलाधिकारी पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना और सुनने के बाद किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी किसानों की धान समय से खरीद की जाएगी जो भी अधिकारी किसानों के साथ बदसलूकी करेंगे उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि किसान के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय शोषण किया जाता है तो तत्काल लेखपाल को सूचना दें ।कुछ किसानों ने बताया कि धान खरीद होने के बाद उनकी धान की कटौती भी की जाती है जिसको संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे लिखित शिकायत दीजिए तत्काल कार्यवाही होगी। प्रमुख रूप से उक्त मौके पर नीरज सिंह, माशूक अहमद, अरुण कुमार सिंह, नरेंद्र देव मिश्र, रमाकांत यादव, राकेश कुमार, साहब लाल कुशवाहा, रामायण प्रसाद सिंह, धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह, हरिप्रसाद आदि सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे.
द दस्तक 24 प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858