पीलीभीत में मुख्यमंत्री के आने की संभावना पर मुस्तफाबाद में जमाया अधिकारियों ने डेरा

पीलीभीत वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिन छह अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के यहां आने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम लगभग तय मानकर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने तैयारियांं तेज कर दी हैं। एक दिन पहले मुस्तफाबाद में उच्च वनाधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ निरीक्षण भी किया। इसके बाद अब सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है।

एक अक्तूबर से शुरू होने वाले वन्यजीव सप्ताह के समापन पर छह अक्तूबर को मुख्यमंत्री पीलीभीत आ सकते हैं। उनके इस संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। टाइगर रिजर्व के अफसरों ने भी दौड़ भाग तेज कर दी है। एक दिन पहले वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्तफाबाद पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था।

मुख्यमंत्री के मुस्ताफबाद गेस्ट हाउस पहुंचने की चर्चा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेेकर डीएफओ ने एसडीओ के साथ कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। वन्यजीव सप्ताह के समापन पर होने वाले कार्यक्रम की भी रूपरेखा को तय की।

नगर पालिका ने शुरू कराई विशेष सफाईटनकपुर हाईवे पर सिग्नेचर गेट के पास तिराहे पर बने पार्क की स्थापना के बाद से अब तक सफाई नहीं कराई गई है, लेकिन अब मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने वहां पहुंच विशेष सभाई अभियान चलाया। पार्क में साफ-सफाई के साथ ही लाइटें ठीक कराई गईं। इसके अलावा आसपास उगी झाड़ियों को भी साफ किया गया।

एआरटीओ से मांगी पांच वाहनों की फिटनेसमुख्यमंत्री के संभावित दौरे में सुरक्षा को लेकर पांच सफारी वाहनों को लगाने की तैयारी है। इसके लिए टाइगर रिजर्व ने चयनित पांचों वाहनों की फिटनेस के लिए एआरटीओ को पत्र भेजा है। कहा गया है वाहनों की फिटनेस को चेक कराया जाए ताकि कोई दिक्कत न आ सके। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को भी गेस्ट हाउस के निरीक्षण के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अभी कोई अधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वन्यजीव सप्ताह के समापन पर छह अक्तूबर को वह आ सकते हैं। इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। – नवीन खंडेलवाल, डीएफओ, टाइगर रिजर्व