मैनपुरी के अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर में आज तक कारगर नहीं हो सका है। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई बार सड़कों पर उतरे अफसर अतिक्रमण नहीं हटवा सके हैं। बाजार में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण से राहगीरों को परेशानी होती है। अतिक्रमण से आए दिन राहगीरों का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से विवाद तक होता है।
शहर से अतिक्रमण और कब्जा हटवाने के लिए कई बार एसडीएम सदर, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। तहसील सदर से चलाया गया अभियान हर बार क्रिश्चियन तिराहे पर पहुंचकर रुक गया। बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी नहीं पहुंचे। बाजार की हालत यह है कि बजाजा बाजार, सदर बाजार, लेनगंज, लोहामंडी और कुम्हार मंडी में अतिक्रमण है।
संबंधित अधिकारियों की उदासीनता से पूरे बाजार में दुकानदारों का स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण है। दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण से बाजार में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी होती है। एक दुकानदार द्वारा किए गए अतिक्रमण की देखादेखी दूसरे दुकानदार भी अतिक्रमण कर लेते हैं।