बरेली-ईद पर बोले अधिकारी,घर पर करें नमाज अदा,बाहर जाने पर झेलनी होगी पुलिस की सख्ती

बरेली-थाना क्योंलड़िया क्षेत्र की समस्त जनता से मेरी अपील है कि ईद का त्यौहार व रक्षाबंधन के त्यौहार की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई साथ ही यह निवेदन करना चाहता हूं की ईद के त्यौहार पर सभी लोग अपने अपने घरों पर नमाज अदा करें तथा केवल 5 लोग ही मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर सकते हैं, ईदगाह पर कोई नमाज अदा नहीं होगी तथा जो कुर्बानी होगी

वह अपने घर पर करें. कुर्बानी का जो मलबा होगा उसको बाहर कदापि नहीं डालें तथा किसी भी तरह की ना तो कोई अफवाह फैलाई और ना ही किसी अफवाह पर ध्यान दें. क्योंकि यदि आप लोग किसी अफवाह पर ध्यान देंगे तो कार्यवाही आप के खिलाफ होगी ना कि जो व्यक्ति आपको बहका रहा है .वह उसके बाद आपके हालचाल पूछने नहीं आएगा यह प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है, तो इसे बड़े प्रेम पूर्वक तरीके से मनाएं .