पीलीभीत में यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

पीलीभीत, जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा सोमवार से शुरू हो गया। कलक्ट्रेट परिसर में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर पखवाड़े का शुभारंभ किया।

पखवाड़े के पहले दिन कलक्ट्रेट परिसर से यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन रवाना किया गया। इसके अलावा जिले में 31 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से ही हादसे होते हैं।

उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चारपहिया वाहन में सफर के वक्त सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, गति नियंत्रित रखने की अपील की। इसके बाद ग्रामीण अंचल में लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन रवाना किया गया।
इस मौके पर एडीएम रामसिंह गौतम, सीओ यातायात सुनील दत्त, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, प्रभारी अधिकारी कोषागार सुधीर अग्रवाल, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।