कटहल में न सिर्फ विटामिन्स और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, बल्कि इसमें सैचुरेटेड फैट जरा-सा भी नहीं होता। यह कटहल की सबसे बड़ी खासियत है, यानी इसे खाने से दिल की बीमारियों का खतरा नहीं होता। एक कप कटहल में दो रोटी और एक कप चावल से भी कम कैलोरी होती है। प्रचुर मात्रा में फाइबर और पानी होने के कारण इसे खाने के बाद पेट भी काफी देर तक भरा हुआ महसूस होता है। इसे डाइट में शामिल करके भूखे रहे बिना आप अपना वजन कम कर सकती हैं। कटहल की अलग-अलग सब्जी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए खास है अवधी कटहल कवाब
सामग्री
’कटा हुआ कटहल- 750 ग्राम
’बारीक कटा प्याज- 3
’बारीक कटी मिर्च-3 ’बारीक कटी पुदीना पत्ती- 3 चम्मच ’अदरक- 1 छोटा टुकड़ा
’लहसुन- 7 कलियां ’बेसन- 1/3 कप
’गरम मसाला पाउडर- 1 चम्मच
’भुने जीरे का पाउडर- 1 चम्मच
’धनिया पाउडर- 1 चम्मच
’सौंफ पाउडर- 1 चम्मच
’अमचूर पाउडर- 1 चम्मच
’नमक- स्वादानुसार
’तेल- आवश्यकतानुसार
विधि
कटहल के टुकड़ों को आधा कप पानी के साथ कुकर में डालें और चार से पांच सीटी लगाएं। आंच धीमी करें और दस मिनट तक पकाएं। गैस ऑफ करें। जब कुकर का प्रेशर अपने-आप निकल जाए तो कटहल को पानी से निकालें और उसे ठंडा होने दें। ग्राइंडर में उबला हुआ कटहल, अदरक, लहसुन, गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालकर मिश्रण को पीस लें। तैयार मिश्रण को एक बरतन में डालें। उसमें बेसन, कटा प्याज, मिर्च,
पुदीना पत्ती और धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। मिश्रण को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें और लोई बनाएं। लोई को बीच से हल्का चपटा कर दें। कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें तैयार कबाब डालें। दोनों ओर से चार-पांच मिनट तक तलें। कड़ाही से निकालें। टोमैटो सॉस या फिर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en