पीलीभीत में बढ़ रही टायगरों की संख्या पीलीभीत :डीएफओ


पीलीभीत। टाईगर रिजर्व पीलीभीत के सभागार में सोमवार को डिप्टी डायरेक्टर के निर्देशन में मानव वन्य जीव संघर्ष के कारण एवं निवारण सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे डीएफओ टाईगर रिजर्व नवीन खंडेलवाल ने कहा कि पीलीभीत टाईगर रिजर्व 730.24 वर्ग किमी0 क्षेत्रफल में फैला हुआ है। वन्य जीव संरक्षण को लेकर बनाये गये टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की संख्या में लगातार वृद्धि पाई गई है। टाईगर रिजर्व के मामले में वर्ष 2013 में 30 टाईगर तथा वर्ष 2015 में यह संख्या बढ़कर 44 हो गई और वर्ष 2017 की गणना के अनुसार टाइगरों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने भी अपने अपने सुझाव दिये। बैठक में विधायक किशनलाल राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, निदेशक टाईगर रिजर्व नवीन खण्डेवाल, फील्ड डायरेक्टर टाईगर रिजर्व डॉ0 एच. राजा मोहन, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत