मैनपुरी में शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग में टैबलेट उपलब्ध कराने का कार्य तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को बीएसए ने अपने कार्यालय से खंड शिक्षाधिकारियों को टैबलेट बीआरसी के लिए सौंप दिए। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानाध्यापकों को बुलाकर उन्हें टैबलेट जल्द उपलब्ध करा दिए जाएं।
परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए शासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थितिऔर अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों को हाईटेक करने के लिए टैबलेट व्यवस्था शुरू की है। प्रत्येक स्कूल में दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सोमवार को शासन से नामित संस्था ने ये टैबलेट बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराए थे। बीएसए दीपिका गुप्ता का कहना था कि शासन की मंशा है कि शासन की योजनाओं में किसी प्रकार की लेटलतीफी न की जाए इसी उद्देश्य के साथ टैबलेट जल्द स्कूलों में भेजे जा रहे हैं।