पीलीभीत में अब प्याज ने पकड़ी तेजी, टमाटर हुआ बेदम

पीलीभीत में टमाटर अब बाजार में बेदम होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल यह 20 से 25 रुपये किलो के भाव बिक रहा है, लेकिन अब प्याज ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। प्याज की कीमत सप्ताह भर में ही 20 रुपये से बढ़कर 30-35 रुपये प्रति किलो हो गई है।

अभी तक टमाटर पर ही सबसे अधिक महंगाई थी। टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। करीब दो महीने तक टमाटर लोगों की पहुंच से दूर रहा। अब टमाटर के दाम गिरकर 15 से 20 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं, लेकिन अब प्याज के भाव में उछाल आ रहा है। इस समय जिले में बंगलुरू का प्याज आ रहा है। करीब सात दिन पहले तक जो प्याज 20 रुपये में था, वह अब 30 से 35 रुपये प्रति किलो हो गया है।

लहसुन और हरा धनिया भी 200 रुपये किलो बिक रहा है। फूलगोभी के दाम जरूर कुछ कम हुए हैं। अब तक 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही फूल गोभी अब 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रही है। तोरई भी 30 रुपये प्रति किलो पर आकर ठहर गई है। बंद गोभी के भाव भी 40 रुपये प्रति किलो पर ठहरे हुए हैं।