मैनपुरी में सात मुकदमों में गवाहों को नोटिस जारी

मैनपुरी में किशोरी और बालिकाओं से दुष्कर्म के मामले शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश के तहत सात मुकदमों में गवाहों को नोटिस जारी किए गए हैं। सात साल पुराने मुकदमें चिन्हित करने उनको जल्द निस्तारण करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पीड़िता के बयान के बाद मुकदमों को अकारण लंबित न करने के हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं।
पॉक्सो एक्ट के मुकदमों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हैं। निर्देश के तहत ऐसे मुकदमों को चिन्हित किया गया है जिनमें वादी अथवा पीड़िता की गवाही होने के बाद नियमित रूप से गवाही नहीं हो पा रही है। गवाही न होने से मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट के न्यायालय में लंबित मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया है। सात साल पुराने मुकदमे सूचीबद्ध करने के बाद उन मुकदमों को जल्द निस्तारण करने के लिए गवाहों को नोटिस जारी किए गए हैं। वादी और पीड़ित की गवाही के बाद विवेचक और चिकित्सक की गवाही कराने पर जोर दिया गया है। चिन्हित किए गए सात मुकदमों में गवाहों को नोटिस जारी कर तय तारीख पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष लोक अभियोजक शैलेंद्री राजपूत ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में तय तारीख पर गवाही कराने के निर्देश हैं। इसी निर्देश के चलते चिन्हित मुकदमों में गवाहों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।