पीलीभीत में जिले की खस्ताहाल सड़कें तो दूर शहर के अंदर की सड़कें भी गड्ढों से अछूती नहीं है। अगर आप रामा इंटर कॉलेज की सड़क से रात में जा रहे हैं तो यहां के गड्ढों को देखकर चलें। गैस चौराहे वाली सड़क भी हादसे को दावत देने में पीछे नहीं है। यहां पर पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क को ठीक करने में औपचारिकता निभाई गई। यहां गड्ढे जस के तस बने हुए हैं। शहर की अन्य सड़कें भी लोगों को परेशानी दे रही हैं।
बीच में खोदी सड़क गड्ढे बने हैं जानलेवा
गैस चौराहे से यशवंतरी मंदिर के लिए मात्र एक सड़क है। इसे ठीक कराने की मांग कई बार लोग चुके हैं। पैचवर्क का काम कुछ हिस्से में कर दिया गया। चौराहे से ठेका पुलिस चौकी तक सड़क की हालत बहुत खराब है। पाइप लाइन डालने के लिए बीच में सड़क की खोदाई करने के बाद ठीक कराने के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई। इससे वाहन बीच में चल नहीं पा रहे। यही नहीं, पुलिया के पास गहरे गड्ढे और टूटी रेलिंग रात में जानलेवा साबित हो रही है।
ऊंची पुलिया बनी ठोकर, गड्ढे दे रहे जख्म
सुनगढ़ी थाने से रामा कॉलेज जाने वाली सड़क पूरी तरह खराब है। थाने के पास में ही गहरे गड्ढे बने हुए हैं। साथ ही निजी अस्पताल के पास सड़क पर रात में चलना खतरे से खाली नहीं है। यहां अभी हाल में बनी पुलिया को ऊंचा बना दिया गया है। पुलिया के दोनों ओर सड़क पर गहरे गड्ढे मुसीबत बने हुए हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन आए दिन यहीं पर ठोकर खाते हैं। रिक्शा और दो पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।
दोनों सड़कों को अवर अभियंता को भेजकर दिखवाया जाएगा। जहां पर भी सड़क खराब है, उसे ठीक कराया जाएगा।- देवेंद्र सिंह, प्रभारी ईओ