पीलीभीत में एसपी से शिकायत के बाद न्यूरिया पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

पीलीभीत में पुराने मुकदमे में राजीनामा करने से मना करने पर आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ दिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा की रहने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि जमीन के विवाद को लेकर उसकी पड़ोसी होरीलाल व लालता प्रसाद से रंजिश चल रही है। दो साल पहले इसे लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें होरीलाल को जेल जाना पड़ा था। वर्तमान में यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मुकदमे में समझौता करने को लेकर उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

आरोप है कि समझौता करने से मना करने पर 31 जुलाई की रात होरीलाल, लालता प्रसाद, सुंदरलाल व कुवंरसेन ने उस में घुसकर महिला से की लाठी-डंडों से पिटाई की। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। महिला ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को महिला ने एसपी के यहां शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश के बाद न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि विवेचना की जा रही है।